करीना कपूर के बेटे तैमूर में कूट-कूट के भरे हैं संस्कार, कुछ ऐसे करते हैं मां की सेवा, BEBO ने दिखाई झलक

करीना कपूर के बेटे तैमूर में कूट-कूट के भरे हैं संस्कार, कुछ ऐसे करते हैं मां की सेवा, BEBO ने दिखाई झलक

Image Source : Instagram

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर अपने साथ-साथ अपने परिवार की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई।

Image Source : Instagram

करीना ने विदेश में रहते हुए न्यू ईयर 2025 का स्वागत किया और फिर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को नए साल की बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने लेट पोस्ट के लिए फैंस से माफी भी मांगी।

Image Source : Instagram

अब करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो एक्ट्रेस के फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं। इन फोटोज के साथ करीना ने तैमूर की तारीफ की है।

Image Source : Instagram

करीना ने तैमूर की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें स्टारकिड को अपनी मां की हील्स हाथ में उठाकर चलते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के फैन इन फोटोज पर कमेंट करते हुए तैमूर को जेंटलमैन बता रहे हैं।

Image Source : Instagram

करीना ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में तैमूर के लिए लिखा- 'मां की सेवा इस साल और फॉरएवर, हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों। और भी तस्वीरें जल्दी आ रही हैं, स्टे ट्यून्ड।'

Image Source : Instagram

तैमूर की इन फोटोज पर करीना के कई फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों ने प्रतिक्रिया दी और सैफ-करीना के बड़े बेटे की जमकर तारीफें कीं।

Image Source : Instagram

बता दें, करीना हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर-जेह के साथ वेकेशन पर जाती हैं और इस साल भी वह ऐसा ही करती दिखीं।

Image Source : Instagram

इससे पहले भी करीना ने अपने वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह ठंडी वादियों में पोज करती दिखीं। एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए बताया कि ये उनकी साल 2024 की आखिरी सेल्फी हैं।

Image Source : Instagram

इससे पहले करीना ने सैफ अली खान और परिवार के साथ अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी, जिनमें उन्हें परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया।

Image Source : Instagram

Next : मुस्लिम पिता-हिंदू मां, किस धर्म को मानती है ये टीवी एक्ट्रेस! YRKKH से मिली पहचान