बिग बॉस के हर सीजन में सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कोई न कोई नई बात हमेशा लोगों के सामने आती रहती है। इस बार करणवीर मेहरा ने उनके साथ अपनी बॉन्ड के बारे में बताया है।
Image Source : Instagram 'बिग बॉस 18' के अब तक के सबसे ज्यादा इमोशनल एपिसोड की झलक सामने आ चुकी है। जहां करणवीर मेहरा घर के कैमरे में सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए भावुक होते दिखाई दिए।
Image Source : Instagram करणवीर मेहरा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने करीबी रिश्ते के बारे में बात करते हुए अपना बेबाक पक्ष दिखाया। जब करणवीर से सुशांत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ बिताए अपने हर पाल को याद किया।
Image Source : Instagram साथ ही उन्होंने बताया कि उनके जीवन के कठिन दौर में सुशांत सिंह राजपूत ने उनका बहुत सपोर्ट किया था, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हुए नजर आए।
Image Source : Instagram करणवीर मेहरा ने बताया कि उनकी मुलाकात सुशांत से 2014 में हुई थी, जब वह अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा, 'सुशांत सिर्फ एक दोस्त नहीं थे; वह परिवार थे।'
Image Source : Instagram करणवीर ने आग कहा, 'सुशांत ने मेरी बहुत मदद की। मेरा करियर खत्म होने वाला था। पर वह एक इंजीनियरिंग का छात्र था, जिसने मेरी बात समझी और मुझे आगे बढ़ाने में मदद की। उसने कई प्लान बनाए थे। जिसमें उसने कल्पना की कि वह अगले 5 सालों में कहां होगा।'
Image Source : Instagram जब उनसे पूछा गया कि क्या सुशांत सिंह राजपूत को उनकी मौत से पहले किसी तरह की मदद की जरूरत थी तो करण वीर मेहरा ने कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगा कि उन्हें मदद की जरूरत थी। जब ऐसा हुआ तो यह एक बड़ा सदमा था। वह बहुत सुलझा हुआ आदमी था।'
Image Source : Instagram आगे करण ने कहा, 'उसके पास एक डायरी थी, जिसमें उसने 10-12 निर्देशकों के नाम लिखे थे जिनके साथ वह काम करना चाहते थे। 2010-2011 तक, वह उनमें से 8-9 के साथ काम कर चुके थे।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
Image Source : Instagram Next : शालिनी पासी ने 'बिग बॉस 18' के घर में मारी धांसू एंट्री, घरवालों ने खास अंदाज में किया वेलकम