काजोल अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं।
Image Source : Instagram यहां काजोल ने अपनी मौत की खबरों को लेकर अहम खुलासा किया है।
Image Source : Instagram काजोल ने बताया कि मेरी मौत की खबरें कई बार वायरल हो चुकी हैं।
Image Source : Instagram सोशल मीडिया से पहले भी काजोल की मौत की खबर फैल चुकी है।
Image Source : Instagram काजोल ने अपनी नेटफ्लिक्स की फिल्म दो पत्ती में दमदार काम किया है।
Image Source : Instagram काजोल को इस फिल्म के लिए खूब तारीफें भी मिली हैं।
Image Source : Instagram काजोल ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जिंदगी की कई अहम बातें शेयर कीं।
Image Source : Instagram काजोल ने बताया कि सोशल मीडिया से बहुत पहले भी मेरी मौत की खबर फैली थी।
Image Source : Instagram इस खबर ने मेरी मां को सदमे में डाल दिया था, हालांकि ये सब झूठी निकलीं।
Image Source : Instagram Next : 22 साल की एक्ट्रेस ने खरीदा सपनों का घर, फैन्स को दिखाई झलकियां