काजोल और अजय देवगन ने नए साल का आगाज कर दिया है। दोनों ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेशन किया।
Image Source : Instagram काजोल और अजय देवगन के इस सेलिब्रेशन में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए।
Image Source : Instagram काजोल अपनी सास के साथ भी प्यार जताती नजर आईं। उन्होंने अपनी ननद के साथ भी खास पल साझा किए।
Image Source : Instagram एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और यह खत्म हो गया! निश्चित रूप से यह किसी फिल्म के अंत से बेहतर है। आप सभी को आने वाले साल की शुभकामनाएं।'
Image Source : Instagram एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आपके मेहमानों के लिए कुर्सियां हमेशा कम पड़ जाएं। आपकी मेज हमेशा खाने और दोस्तों के वजन से कराहती रहे।'
Image Source : Instagram फनी पोस्ट में काजोल ने आगे लिखा, 'आपके पड़ोसी हमेशा शिकायत करते रहें कि आपकी पार्टियां कितनी लंबी और मजेदार होती हैं।
Image Source : Instagram उन्होंने अंत में लिखा, 'और सबसे आखिर में...आपकी खुशी हमेशा आपके आस-पास की दुनिया में फैलती रहे।'
Image Source : Instagram एक्ट्रेस की बधाई का अंदाज काफी अलग और खास रहा। फैमिली के साथ वो काफी खुश नजर आईं
Image Source : Instagram Next : New Year 2025: नए साल में नहीं होगी मनोरंजन की कमी, ये 10 सॉलिड फिल्में देंगी फुल मजा