'कभी खुशी कभी गम' की छोटी पूजा आपको याद है? इस सुपरहिट फिल्म में छोटी पूजा का किरदार चाइल्ड एक्ट्रेस मालविका राज ने निभाया था।
Image Source : Instagram मालविका राज को दर्शकों ने कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन के किरदार में काफी पसंद किया था। लेकिन, क्या आपने मालविका राज की लेटेस्ट तस्वीरें देखी हैं?
Image Source : Instagram सोशल मीडिया पर मालविका राज की लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल है। मालविका का अवतार देखने के बाद फैंस उन्हें रियल लाइफ पू कह रहे हैं।
Image Source : Instagram कभी खुशी कभी गम में करीना के बचपन का किरदार निभाकर मालविका ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब भी वह अपने खूबसूरत अंदाज के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
Image Source : Instagram कभी खुशी कभी गम की छोटी पूजा यानी मालविका अब काफी बदल चुकी हैं और रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं, जिसका सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है।
Image Source : Instagram मालविका लंबे समय से मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और कई मशहूर डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram दूसरी तरफ पिछले साल ही उन्होंने एक बार फिर पर्दे पर वापसी की। मालविका मशहूर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा के साथ 'स्क्वॉड' में रंग जमाती दिखी थीं।
Image Source : Instagram मालविका अपने बोल्ड अवतार और प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं।
Image Source : Instagram मालविका राज ने नवंबर 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो काफी चर्चा में रहे।
Image Source : Instagram Next : चांद सी सूरत, आंखों में मस्ती, ऐसी ही दिखती हैं विवियन डीसेना की दूसरी पत्नी