90s की सबसे पॉपुलर और चहेती एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही है।
Image Source : instagram अपनी चुलबुली अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली जूही चावला काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।
Image Source : Instagram जूही भले ही फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वो एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन के साथ-साथ फार्मिंग भी करती हैं। आये दिन वो अपनी खेती की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Image Source : Instagram वैसे तो जुही की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से सब वाकिफ है। लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़े एक ऐसे रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आप सब नहीं जानते।
Image Source : Instagram वो रहस्य ये है कि जूही चावला का बाॅलीवुड की एक्ट्रेसे मधु के साथ खास रिश्ता है।
Image Source : Instagram जूही चावला और ऐक्ट्रेस मधु असल जिंदगी में जेठानी और देवरानी हैं। सही सुना आपने और इस बात का खुलासा जूही ने खुद कपिल के शो में किया था।
Image Source : Design अब आप सोच रहेगें होगें की दोनों के बीच देवरानी-जेठानी का रिश्ता कैसे? तो आपको बता दें कि जूही के पति जय मेहता और मधु के पति आनंद शाह कजिन है। उस हिसाब से जूही और मधु देवरानी जेठानी हुई।
Image Source : Instagram लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि जेठानी होते हुए भी जूही को मधू का रियल नाम नहीं पता था। जब कपिल ने शो में मधु का रियल नाम पूछा था तब जूही को उनका असल नाम पता लगा था।
Image Source : Instagram हालांकि दोनों देवरानी-जोठानी के बीच काफी अच्छा बाॅन्ड है। इतना ही नहीं अपने इस खास रिश्ते के चलते दोनों अभिनेत्रियां एक दूसरे को 'मधु बेन' और 'जूही बेन' कहकर बुलाती हैं।
Image Source : Instagram Next : 'वीर की अरदास वीरा' की एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी का बदला लुक, ग्लैमरस अवतार पर हार बैठेंगे दिल