'जिस देश में गंगा रहता है' की हीरोइन हैं अक्षय कुमार की साली, 7 फ्लॉप के बाद छोड़ी एक्टिंग, अब जी रहीं ऐसी लाइफ

'जिस देश में गंगा रहता है' की हीरोइन हैं अक्षय कुमार की साली, 7 फ्लॉप के बाद छोड़ी एक्टिंग, अब जी रहीं ऐसी लाइफ

Image Source : Instagram

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना भी एक्ट्रेस रही हैं। बहन ट्विंकल की तरह ही रिंकी ने भी फिल्मों से दूरी बना ली।

Image Source : X

ठीक ट्विंकल की तरह ही रिंकी का करियर भी खासा उड़ान नहीं भर सका और उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं।

Image Source : X

ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना ने 1999 में म्यूजिकल ड्रामा 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Image Source : X

पांच साल के अपने करियर में रिंकी 'जिस देश में गंगा रहता है', 'मुझे कुछ कहना है', 'ये है जलवा', 'प्राण जाए पर शान ना जाए' जैसी फिल्मों नजर आईं।

Image Source : X

साल 2004 में रिंकी आखिरी बार 'चमेली' में नजर आईं। बैक टू बैक कुल 9 फिल्मों में से 7 फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।

Image Source : X

साल 2003 में रिंकी ने एक सफल बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली और इसके बाद ही वो हमेशा के लिए यूके शिफ्ट हो गईं।

Image Source : X

अब फिल्मी दुनिया से दूर वो फैमिली लाइफ में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस दो बेटियों की मां हैं और विदेश में ही उनकी परवरिश कर रही हैं।

Image Source : X

रिंकी अपनी बहन ट्विंकल से काफी क्लोज हैं और उनसे मिलने अक्सर भारत आती रहती हैं।

Image Source : X

Next : चार साल की रगड़ाई कर के पहले बने इंजीनियर, फिर बॉलीवुड में आकर छा गए ये 8 सितारे