फिल्म 'मोहब्बतें' के लवर बॉय से लेकर राजा अवस्थी तक, जिमी शेरगिल के ये किरदार है बेहद यादगार

फिल्म 'मोहब्बतें' के लवर बॉय से लेकर राजा अवस्थी तक, जिमी शेरगिल के ये किरदार है बेहद यादगार

Image Source : Design

जिम्मी शेरगिल ने सिल्वर स्क्रीन पर कई ऐसे रोल निभाए हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है।

Image Source : Design

जिम्मी शेरगिल ने अपने किरयर की शुरूआत फिल्म 'माचिस' से की थी लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी साल 2000 में आई ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल फिल्म 'मोहब्बतें' से मिली।

Image Source : Design

'मोहब्बतें' के बाद जिमी शेरगिल की चॉकलेटी ब्वॉय वाली इमेज बन गई। इस फिल्म के बाद वो साल 2002 में 'मेरे यार की शादी है' फिल्म में नजर आए।

Image Source : Design

इस फिल्म के बाद जिमी 'दिल है तुम्हारा' और 'हासिल' जैसी फिल्मों में नजर आए लेकिन उन्हें इन फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली।

Image Source : Design

इसके बाद साल 2003 में फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में जिमी नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने एक कैंसर मरीज का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

Image Source : Design

फिल्म 'यहां' में जिमी शेरगिल ने कैप्टन अमन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Image Source : Design

'तनु वेड्स मनु' में जिमी ने राजा अवस्थी का किरदार निभाया थ। इसे उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जाता है।

Image Source : Design

जिमी शेरगिल 'अ वेनस्डे' में भी बेहद दमदार किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर आरिख खान की भूमिका निभाई थी।

Image Source : Design

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' में जिमी शेरगिल सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह बनकर छा गए थे।

Image Source : Design

वहीं 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' में जिमी शेरगिल के किरदार आदित्य प्रताप सिंह को कोई नहीं भूल सकता है। इस किरदार में बी वह पर्दें पर छा गए थे।

Image Source : Design

वहीं कुछ समय पहले जिमी शेरगिल 'चूना' बेव सीरीज में नजर आए थे, जिसमें पॉलिटिकल लीडर के किरदार में उन्होंने सबका दिल जीत लिया था।

Image Source : Design

Next : GHKKPM में सवी का पत्ता कटेगी रीवा! ईशान को मिलेगा पहला प्यार