अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ 'कुछ ना कहो' में काम कर चुकी ये बच्ची आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ये एक्ट्रेस बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है।
Image Source : Instagramहम बात कर रहे हैं जेनिफर विंगेट की जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया।
Image Source : Instagramएक्ट्रेस ने 10 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। जेनिफर विंगेट पहली बार 'अकेले तुम से' में दिखाई दी थीं।
Image Source : Instagramइस फिल्म के बाद वह 'राजा की आएगी बारात' में नजर आईं। उस वक्त वह सिर्फ 12 साल की थीं। हालांकि, उन्हें फिल्मों में केवल साइड रोल्स में ही देखा गया।
Image Source : Instagramजेनिफर विंगेट ने ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन जैसे कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। जेनिफर ने अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की फिल्म 'कुछ ना कहो' में पूजा का किरदार निभाया था।
Image Source : Instagramफिल्मों में नहीं पर जेनिफर विंगेट ने छोटे पर्दे पर धूम मचा दी। आज वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। एकता कपूर उन्हें टीवी की जान कहती हैं।
Image Source : Instagramइसके बाद उन्होंने टेलीविजन के लिए बॉलीवुड छोड़ दिया और 'शाकालाका बूम बूम' में पिया, 'कुसुम', 'कार्तिका', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे हिट टीवी शो में दिखाई दीं।
Image Source : Instagramइसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर उन्होंने कई हिट सीरियल दिए। उन्होंने 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद', 'बेपनाह', 'बेहद 2' और कई टीवी शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
Image Source : Instagramटीवी से एक्ट्रेस की किस्मत चमकी और देखते ही देखते जेनिफर टेलीविजन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं।
Image Source : Instagramजेनिफर ने वेब सीरीज 'कोड एम' और 'रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी' से ओटीटी पर भी धमाका किया है। फॉलोअर्स के मामले में जेनिफिर कई टॉप एक्ट्रेस से काफी आगे हैं।
Image Source : InstagramNext : बॉलीवुड की ये हसीनाएं कभी टीवी पर करती थीं काम, आज ऐसा है फिल्म इंडस्ट्री में हाल