'फ्लॉप शो' से जसपाल भट्टी को मिली थी पहचान, इंजीनियर से बने दिग्गज कॉमेडियन

'फ्लॉप शो' से जसपाल भट्टी को मिली थी पहचान, इंजीनियर से बने दिग्गज कॉमेडियन

Image Source : Instagram

मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी अपने करियर की शुरुआत में एक कार्टूनिस्ट थे, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था और वो कॉमेडियन बन गए।

Image Source : X

जसपाल भट्टी को टीवी जगत में 'फ्लॉप शो' से खास पहचान मिली थी। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। साल 2012 में 25 अक्टूबर को जसपाल का निधन कार एक्सीडेंट में हो गया था।

Image Source : X

अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर जसपाल भट्टी इंजीनियर से कॉमेडियन बने थे। कॉलेज के समय से ही जसपाल भट्टी का ध्यान पढ़ाई के साथ-साथ कॉमेडी करने में भी था।

Image Source : X

कॉमेडियन ने कॉलेज में ही दोस्तों के साथ अपना एक फनी क्लब बना लिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक भी करना शुरू कर दिया। जसपाल भट्टी को उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब पसंद किया जाने लगा था।

Image Source : X

वहीं कॉलेज से निकलने के बाद अखबार में जसपाल भट्टी ने बतौर कार्टूनिस्ट काम किया। इसी दौरान उन्हें टीवी में एंट्री करने का मौका मिला।

Image Source : X

जसपाल भट्टी सबसे पहले टीवी सीरियल 'उल्टा-पुल्टा' में नजर आए थे। इसके बाद दर्शकों से उन्हें खूब प्यार प्यार मिला। इसके बाद उन्हें नए कॉमेडी शो में देखा गया।

Image Source : Instagram

कॉमेडियन जसपाल भट्टी 'फ्लॉप शो' में नजर आए और ये कॉमेडी शो सुपरहिट हो गया। इस कॉमेडी सीरियल से जसपाल भट्टी को एक अलग पहचान हासिल हुई।

Image Source : X

जसपाल भट्टी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। 'आ अब लौट चलें', 'हमारा दिल आपके पास है', 'इकबाल' और 'कारतूस' शामिल है।

Image Source : X

Next : बॉलीवुड की बेबो ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, ननद को बेहद पसंद आया ये खास अंदाज