

एक महिला आईपीएस अधिकारी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में एक कड़क महिला की छवि आती होगी, लेकिन ये आईपीएस अधिकारी बेहद खूबसूरत हैं।
Image Source : Instagramये महिला आईपीएस अधिकारी कोई और नहीं बल्कि सिमाला प्रसाद हैं। सिमाला ने कड़ी मेहनत कर यूपीएससी परीक्षा क्लियर की।
Image Source : Instagramवैसे आईपीएस अधिकारी बनने से पहले सिमाला प्रसाद को एक्टिंग के साथ डांस में खास इंट्रेस्ट था। एक ओर उनका बॉलीवुड में काम करने का सपना था, वहीं दूसरी ओर वो यूपीएससी क्लियर करना चाहती थीं।
Image Source : Instagramऐसे में सिमाला प्रसाद ने अपने दोनों सपनों को ही थामे रखा, वो आईपीएस अधिकारी भी बनीं और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।
Image Source : Instagramसाल 2010 में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाया। वो साल 2016 में आई फिल्म 'अलिफ' में काम कीं।
Image Source : Instagramउनका फिल्मी सफर यहीं नहीं रुका, साल 2019 में उन्होंने 'नक्काश' फिल्म में एक्टिंग की। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।
Image Source : Instagramसिमाला प्रसाद भोपाल की रहने वाली हैं। उन्होंने आईपीएस अधिकारी बनने से पहले कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया।
Image Source : Instagramपुलिस उपाधीक्षक के पद तक पहुंचने वाली सिमाला प्रसाद के पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद भी आईपीएस अधिकारी थे। वहीं उनकी मां मेहरुन्निसा फेमस लेखिका हैं।
Image Source : Instagramसिमाला प्रसाद ने सेल्फ स्टडी के जरिये ही यूपीएससी परीक्षा पास की। उनके पिता से भी उन्हें यूपीएससी क्लियर करने में काफी मदद मिली।
Image Source : InstagramNext : एल्विश यादव से पहले जेल की हवा खा चुका है ये यूट्यूबर, दोनों में ये बात रही कॉमन