रणबीर-आलिया के किचन का इनसाइड वीडियो, एनिमल मैग्नेट्स से सजा है फ्रिज, इस चीज ने खींचा सबका ध्यान

रणबीर-आलिया के किचन का इनसाइड वीडियो, एनिमल मैग्नेट्स से सजा है फ्रिज, इस चीज ने खींचा सबका ध्यान

Image Source : Instagram

बॉलीवुड स्टार्स अपने घर में क्या रखते हैं, क्या पकाते हैं, क्या खाते हैं, उनकी लाइफ स्टाइल कैसी होती है? फैंस सब जानने को बेताब रहते हैं।

Image Source : Instagram

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इंडस्ट्री के वो कपल हैं, जिनके बारे में फैंस सब जानना चाहते हैं। दोनों इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और पावरफुल कपल्स में से हैं और इनकी बेटी राहा इंडस्ट्री की सबसे क्यूट और चहेती स्टारकिड।

Image Source : Instagram

इस बीच रणबीर-आलिया के किचन का इनसाइड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कपल के शेफ ने ये वीडियो अपलोड किया है, जिसमें दोनों खाना बनाते नजर आ रहे हैं।

Image Source : Instagram

रणबीर-आलिया के किचन की इस इनसाइड वीडियो की अब हर तरफ चर्चा हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद कपल के फैंस भी बेहद खुश हैं।

Image Source : Instagram

हालांकि, इसे अपलोड करने के कुछ घंटे बाद ही शेफ ने वीडियो डिलीट कर दिया। लेकिन, फैंस को कपल के किचन का टूर जरूर मिल गया।

Image Source : Instagram

रणबीर-आलिया के फैंस ने इस कुछ सेकेंड्स के वीडियो में भी किचन में रखी हर चीज को खोज निकाला और खासतौर पर वो फोटो, जिसमें कपल के साथ उनकी बेटी राहा नजर आ रही है।

Image Source : Instagram

रणबीर-आलिया ने अपने घर के किचन में लाडली राहा के साथ की एक फोटो लगाई है, जो उनकी पहली मीडिया अपीयरेंस की है।

Image Source : Instagram

आलिया पहले भी इस फोटो का जिक्र कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बेटी राहा और पति रणबीर के साथ ये उनकी फेवरेट फोटो है।

Image Source : Instagram

इसके अलावा रणबीर-आलिया के किचन में रखे फ्रिज पर लगे एनिमल मैग्नेट्स ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Image Source : Instagram

Next : 'आज की रात' से 'तौबा-तौबा' तक, साल 2024 में इन गानों ने मचाई धूम