'एनिमल'-'पुष्पा 2' नहीं, साउथ की इस फिल्म का एक्शन देख हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल

'एनिमल'-'पुष्पा 2' नहीं, साउथ की इस फिल्म का एक्शन देख हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल

Image Source : Instagram

जब संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो इसे भारत की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा था। इसके खून-खराबे और हिंसा से भरे सीन्स ने भारतीय दर्शकों को चौंका दिया था।

Image Source : Instagram

वहीं इस फिल्म के बाद लक्ष्य स्टारर 'किल' रिलीज हुई और इसने भी अपने बेहतरी और हैरान कर देने वाले एक्शन से सभी को चौंका दिया था। अब, एक ऐसी ही साउथ की फिल्म ने हलचल मचा दी है।

Image Source : Instagram

हम 'पुष्पा 2' की नहीं बल्कि एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे है, जिसकी कहानी से लेकर एक्शन तक इतने शानदार है कि सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के दम पर धमाकेदार सफलता हासिल कर ली।

Image Source : Instagram

ये एक नई मलयालम फिल्म है जो भारत की अब तक की सबसे खतरनाक और हिंसा से भरपूर फिल्म बताया जा रही है, जिसमें खून-खराबे देख दर्शकों के सिनेमाघरों में उल्टी करने की चर्चा सोशल मीडिया पर है।

Image Source : Instagram

उन्नी मुकुंदन अभिनीत नई मलयालम एक्शन थ्रिलर 'मार्को' अपने दर्दनाक और असहनीय वायलेंस के लिए चर्चित है। हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित इस बदला लेने वाली कहानी में सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलकन और कबीर दुहान सिंह भी हैं।

Image Source : Instagram

शुरुआती स्क्रीनिंग के बाद दर्शक इस फिल्म को 'एनिमल', 'किल' और 'केजीएफ' फ्रैंचाइज जैसी खूनी फिल्मों से भी ज्यादा खून-खराबे वाली मूवी बता रहे हैं।

Image Source : Instagram

'मार्को' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। ​​इसने अपने पहले छह दिनों में भारत में 25 करोड़ की कमाई की और दुनिया भर में 50 करोड़ कमाए।

Image Source : Instagram

इस दौरान, 'मार्को' ने अकेले केरल में 25.25 करोड़ की कमाई की है जो अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' द्वारा राज्य में तीन सप्ताह से अधिक समय में की गई कमाई से अधिक है।

Image Source : Instagram

'मार्को' केवल 30 करोड़ के बजट में बनी है और इस तरह की सफलता इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 'मार्को' पहले से ही सबसे अधिक कमाई करने वाली वयस्क-रेटेड मलयालम फिल्म बन गई है।

Image Source : Instagram

इस मलयालम फिल्‍म ने रिलीज के बाद 15 दिनों में ही देश में 45.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 82.20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

Image Source : Instagram

Next : हनीमून पर 'तारक मेहता...' की 'पुरानी सोनू', हसीन वादियों में पति संग हुईं रोमांटिक, शेयर किया वीडियो