'इमली' फेम मेघा चक्रवर्ती ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल्ल संग सगाई कर ली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कपल ने फोटो शेयर कर ये खुशखबरी दी है।
Image Source : Instagram इन तस्वीरों में देखने को मिलेगा कि कैसे साहिल फुल्ल ने मेघा चक्रवर्ती को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है। कपल जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं।
Image Source : Instagram मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल्ल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों अपनी शादी के लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बने हुए हैं।
Image Source : Instagram मेघा और साहिल ने अपनी शादी की डेट का भी खुलासा कर दिया है। कपल की वेडिंग डेट कंफर्म हो चुकी है। मेघा और साहिल 21 जनवरी को शादी करने वाले हैं।
Image Source : Instagram मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल्ल शोर-शराबे से दूर जम्मू में शादी करेंगे जो एक्टर का होमटाउन है। हल्दी सेरेमनी भी जम्मू में होगी।
Image Source : Instagram कपल की शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी, जिसमें सिर्फ मेघा-साहिल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे।
Image Source : Instagram मेघा चक्रवर्ती को साहिल फुल्ल ने 1 जनवरी को गोवा में बीच पर प्रपोज कर सरप्राइज कर दिया था।
Image Source : Instagram साहिल-मेघा को समंदर किनारे शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आए। घुटनों पर बैठ साहिल ने मेघा को रिंग पहनाई और बाद में दोनों ने केक काटते दिखाई दिए।
Image Source : Instagram साहिल फुल्ल की बात करें तो वो कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं, जिनमें काटेलाल एंड संस और उतरन शामिल है। वहीं मेघा चक्रवर्ती ने इमली और काटेलाल एंड संस जैसे शोज में नजर आईं।
Image Source : Instagram Next : ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुआ सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का टूर