भंसाली वेब सीरीज 'हीरामंडी' से OTT की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं।
Image Source : x 'हीरामंडी' अंग्रेजों के जमाने के भारत के लाहौर में रहने वाली तवायफों की कहानी है।
Image Source : x इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख, सोनाक्षी सिन्हा जैसी एक्ट्रेसेज अपने शाही अंदाज से लोगों का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं।
Image Source : x लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज में राॅयल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेसज में से एक ऐसी भी हैं जो रियल लाइफ में शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं।
Image Source : x वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अदिति राव हैदरी हैं, जो इस सीरीज में ‘बिब्बोजान’ का किरदार निभा रही हैं।
Image Source : x अदिति राव हैदरी का कनेक्शन दो राजघरानों से है। पहले तो ये कि अदिति असम के पूर्व राज्यपाल मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की पोती हैं, वहीं उनके नाना जे. रामेश्वरम वनापर्थी के राजा थे।
Image Source : x वहीं अदिती के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, इसके अलावा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी अदिति के चाचा हैं जोकि असम के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं।
Image Source : x अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी और मां का विद्या राव है जो उस समय की ठुमरी और दादरा राग की फेमस गायिका थीं।
Image Source : x जहां अदिति के पिता मुस्लिम थे, वहीं उनकी मां हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थीं।
Image Source : x मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अदिति के माता- पिता की लव मैरिज हुई थी। लेकिन जब अदिति महज दो साल की थी तभी उनके माात पिता दोनों अलग हो गए थे।
Image Source : x तलाक के बाद अदिति अपनी मां के साथ दिल्ली में रहने लगी थीं। वहीं अब वो बाॅलीवुड का जाना -माना चेहरा हैं।
Image Source : x Next : जया किशोरी की तरह ही ये सेलिब्रिटीज भी थे डांसर्स, अब अलग फील्ड में मचा रहे धूम