गोविंदा की भांजी आरती सिंह 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधी हैं।
Image Source : Instagramएक्ट्रेस की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई, कई दिनों तक शादी के फंक्शन चले, जिसमें तमाम सितारों का तांता देखने को मिला।
Image Source : Instagramवहीं अब शादी के लगभग 2 महीने के बाद आरती लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिसे देख साफ पता चल रहा है कि वो परेशान हैं।
Image Source : instagramआरती वैसे तो अपने दिल ही हर बात फैंस के साथ पोस्ट के जरिए शेयर करती हैं। हालांकि उनके इन क्रिप्टिक पोस्ट को देखकर ये पता नहीं चल रहा है कि वो क्यों परेशान हैं।
Image Source : Instagramअब हाल ही में आरती ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
Image Source : Instagramइस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि- 'मेरा सब्र मेरा खुदा देख रहा है। मेरा सब्र भी उसके हवाले और तेरा हिसाब भी उसके हवाले।'
Image Source : Instagramफिलहाल आरती के इस पोस्ट को देखकर ये कहना मुश्किल है कि आखिर वो किस वजह से परेशान हैं।
Image Source : InstagramNext : भूलकर भी न देखे ये फिल्में-सीरीज, छूट जाएंगे पसीने