आरती ने मामा गोविंदा के जन्मदिन पर उनकी कुछ अनसीन फोटोज शेयर कीं, जिसमें गोविंदा काफी खुश लग रहे हैं।
Image Source : Instagram इन फोटोज में गोविंदा के साथ-साथ भांजे कृष्णा और बहू कश्मीरा सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है।
Image Source : Instagram गोविंदा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए आरती ने उनके लिए दुआएं मांगीं और बेहद प्यारा नोट भी लिखा।
Image Source : Instagram आरती सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे चीची मामा, भगवान आपको हमेशा सलामत रखे। यही कामना है कि अगले साल आप और भी अच्छी फिल्में करो।'
Image Source : Instagram अपने पोस्ट के जरिए आरती ने अपने मामा को लेकर प्यार जाहिर किया और आगे लिखा- 'गोविंदा, हीरो नंबर 1 हैं और रहेंगे। लव यू हमेशा।'
Image Source : Instagram आरती ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें गोविंदा दामाद दीपक के साथ खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं कृष्णा भी गोविंदा संग हंसते दिखे।
Image Source : Instagram आरती की शेयर की गई फोटोज पर रिएक्ट करते हुए गोविंदा के फैंस भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं और परिवार के साथ उन्हें खुश देखकर खुश हो रहे हैं।
Image Source : Instagram बता दें, गोविंदा पिछले दिनों भांजे कृष्णा अभिषेक और उनके परिवार के साथ अपनी खिटपिट को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब ये सब खत्म होता दिखाई दे रहा है।
Image Source : Instagram Next : विक्की कौशल को देख रो पड़ा करोड़पति सिंगर, कांधे पर सिर रखते ही निकले आंसू, एक्टर ने यूं संभाला