'कोई फायदा नहीं है गोविंदा की बेटी होने का', नेपोटिज्म पर बोलीं टीना आहूजा- किसी ने मेरा ठेका नहीं लिया

'कोई फायदा नहीं है गोविंदा की बेटी होने का', नेपोटिज्म पर बोलीं टीना आहूजा- किसी ने मेरा ठेका नहीं लिया

Image Source : Instagram

जब भी कोई स्टारकिड अपना डेब्यू करता है, तो नेपोटिज्म का मुद्दा अक्सर गर्मा जाता है। हालांकि, इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टारकिड हैं, जिन्हें बड़े फिल्मी परिवार का होने का भी कोई फायदा नहीं मिला।

Image Source : Instagram

इन्हीं में से एक गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी हैं। टीना ने हाल ही में नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर चर्चा की। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में टीना ने कई मुद्दों पर बात की।

Image Source : Instagram

टीना आहूजा ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि उन्हें कभी गोविंदा की बेटी होने का फायदा नहीं मिला। लेकिन, कभी उन्हें इस बात का बुरा भी नहीं लगा।

Image Source : Instagram

टीना ने कहा- 'डेविड धवन या मेरे पापा मुझे क्यों लॉन्च करेंगे? किसी ने मेरा ठेका थोड़ी ले रखा है। मैं ये सब नहीं सोचती। मैं कभी किसी पर निर्भर नहीं रही, आप नखरीले बच्चे बनकर नहीं रह सकते।'

Image Source : Instagram

टीना ने आगे खुलासा किया कि फिल्म फैमली होने के कारण उनको कई बातें सुननी पड़ीं, पर वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती हैं। टीना ने कहा- 'लोग अपने मन से बातें बनाते हैं।'

Image Source : Instagram

उन्होंने कहा- 'फिल्म फैमिली से होने के चलते मुझे काफ कुछ सुनना पड़ा। कई बार इरिटेट भी हो जाती थी, क्योंकि हर बार जवाब देना सही नहीं लगता।'

Image Source : Instagram

'आप अगर अपने मन में ही सारी कहानी बनाकर बैठ जाएंगे तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं। मैं कितनी बार आकर एक ही बात का जवाब दूंगी।'

Image Source : Instagram

इस दौरान टीना ने अपनी लव लाइफ पर भी खुलकर बात की और साफ किया कि वह अपनी प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट ही रखना चाहती हैं। वह अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं रहना चाहतीं।

Image Source : Instagram

बता दें, टीना आहूजा ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म सेकंड हैण्ड हसबैंड थी। उसके बाद वह कुछ गानों में भी नजर आईं।

Image Source : Instagram

Next : Bigg Boss 18 में नए टाइम गॉड टास्क में हुई मारपीट, पॉवर हाउस बना ये सदस्य