'गुम है किसी के प्यार में' नया मोड़ देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आप सभी के होश उड़ाने वाले हैं। इतना ही नहीं सवी-रजत की लाइफ में भी बड़ा बदलाव आने वाला है।
Image Source : X जहां एक तरफ सवी और रजत के बीच अनबन देखने को मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर परिवार के लोगों के बीच भी धमाका होने वाला है।
Image Source : X 'गुम है किसी के प्यार में' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें एक पुराने किरदार की वापसी होती दिखाई दे रही है। ये कोई और नहीं बल्कि जगताप है। जगताप, सवी की मां सई का दोस्त होता है, जिसने सवी को बचपन में खेलाया था।
Image Source : Instagram जगताप ही वह इंसान होता है, जिसकी वजह से सई और विराट की शादी हुई थी। जगताप बतौर वकील बनकर सवी की जिंदगी में वापस आएगा। जगताप की एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट आएगा।
Image Source : X दूसरी तरफ अर्श, सवी को सच्चाई बता देगा कि आशिका की वजह से उसकी मां का एक्सीडेंट हुआ था और रजत ये बात जानता है। अर्श कहेगा कि रजत, आशिका को बचाने की कोशिश कर रहा है।
Image Source : X 'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी, सई और रजत के जाने के बाद खुद को बहुत अकेला फील करती है। उसे दोनों की बहुत याद आती है।
Image Source : X रजत-सवी को फोन करता है और उसका हालचाल पूछता है, वह अपनी बेटी सई से बात करती है। सई, सवी से कहती है कि वह उसे बहुत मिस कर रही है।
Image Source : X सई अपने पिता रजत के साथ फोटो खींच कर सवी को भेजती है, जिसे देख वह उनकी तस्वीर को किस करती है। उसी वक्त उसे रजत का झूठ याद आ जाता है।
Image Source : X Next : अजय देवगन ने शेयर की 27 साल पुरानी फोटो, ऐसा रहा रील लाइफ से रियल लाइफ का सफर