टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं, जिस देखने के बाद आपके होश उड़ाने वाले हैं।
Image Source : X अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी अपने आत्मसम्मान को चुनेगी और रजत को तलाक देने का फैसला करती है, लेकिन उसके पहले एक नया ड्रामा होने वाला है।
Image Source : X सवी का भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा, जिसके बाद उसका दोस्त अनुभव उसे अस्पताल में भर्ती करवाएगा। इन नए ट्विस्ट के चलते टीआरपी में भी उछाल देखने को मिलेगा।
Image Source : X 'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जाएगा कि सवी खुद तलाक के कागजों पर साइन करेगी। वो कहेगी कि मैं उस इंसान के साथ नहीं रह सकती, जिसे मुझपर विश्वास तक नहीं है।
Image Source : X तलाक देने के बाद सवी, रजत और अपनी बेटी सई को अकेले छोड़ कर चली जाती है। सवी के जाने के बाद भाग्यश्री रजत को बातें सुनाएगी।
Image Source : X आंसुओं में डूबी में सवी को बिल्कुल भी होश नहीं होता है और उसी दौरान उसकी कार खाई से गिर जाएगी। सवी कार से बाहर गिरेगी और तभी कार में ब्लास्ट हो जाएगा।
Image Source : X वहां मौजूद कुछ लोग आते हैं और सवी की मदद करने की कोशिश करते हैं। तभी उसका दोस्त अनुभव वहां से गुजरते वक्त सवी को खून से लथपत देख हैरान हो जाता है।
Image Source : X सवी की हालत दिन-ब-दिन और भी ज्यादा गंभीर होती जा रही है। दूसरी ओर सवि के एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार अस्पताल पहुंच जाएगा।
Image Source : X जहां सवी की हालत देख उनके सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और सई का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा।
Image Source : X जब रजत को सवी की हालत का पता चलता है तो वह उससे मिलने के लिए अस्पताल की और भागता है। वह सवी से मिलने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुभव उसे रोक देगा।
Image Source : X Next : धनुश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक के रूमर्स के बीच एक दूसरे को किया अनफॉलो