GHKKPM में सवी की सास का होगा एक्सीडेंट, कौन होगा ईशा की हालत का जिम्मेदार?

GHKKPM में सवी की सास का होगा एक्सीडेंट, कौन होगा ईशा की हालत का जिम्मेदार?

Image Source : X
'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सवी की सास का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके बाद घर में सवी-रजत के बीच लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सवी की सास का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके बाद घर में सवी-रजत के बीच लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

Image Source : X
'गुम है किसी के प्यार में' धमाकेदार फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसे सभी के होश उड़ाने वाले हैं। सीरियल में अमन अपनी होने वाली पत्नी आहाना से शादी तोड़ देगा।

'गुम है किसी के प्यार में' धमाकेदार फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसे सभी के होश उड़ाने वाले हैं। सीरियल में अमन अपनी होने वाली पत्नी आहाना से शादी तोड़ देगा।

Image Source : X
अमन का ये फैसला सुन सभी को 440 वोल्ट का झटका लगता है। वह मृणमय से प्यार करता है इसलिए वह ये शादी तोड़ वहां से चला जाता है।

अमन का ये फैसला सुन सभी को 440 वोल्ट का झटका लगता है। वह मृणमय से प्यार करता है इसलिए वह ये शादी तोड़ वहां से चला जाता है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' दिखाया जाएगा कि डॉक्टर सवी से ईशा की मेडिकल फाइल लाने के लिए कहेंगे, लेकिन रजत कहेगा कि मैं वो फाइल ले आएगा। सवी कहेगी कि आपको आराम की जरूरत है। इस पर रजत कहेगा कि ध्यान से जाना।

Image Source : X

ईशा के पास से सवी को लकी का लैपटॉप मिलता है। ऐसे में वो हरिणी से बात करते हुए ईशा और लकी के तार जोड़ने की कोशिश करती है।

Image Source : X

वह लकी का लैपटॉप खोलने ही वाली होती है कि तभी वहां पर डॉक्टर आ जाते हैं। वहीं दूसरी ओर सवी, लकी के खिलाफ घर में पुलिस बुला लेगी और उसे गिरफ्तार कराने की कोशिश करेगी।

Image Source : X

इस बीच शो में ये भी पता चलने वाला है कि सवी की सास का एक्सीडेंट कैसे हुआ है। ईशा सवी को बताएगी कि उसकी इस हालत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि उसका पति है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' सवी, रजत का नाम सुन हैरान हो जाती है और वह उसे सबके सामने खरी खोटी सुनाने लगती है। सवी ईशा के ठीक होने का इंतजार करती है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' का ड्रामा डोज यहीं खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि लकी की जगह असल में रजत का बेटा कियान एक्सीडेंट का दोषी होगा, जिसकी पोल बाद में खुलेगी।

Image Source : X

Next : माता-पिता थे साइंटिस्ट, बेटा स्विमर से बना मॉडलिंग का किंग

Click to read more..