GHKKPM में इस किरदार की होगी मौत! रजत का बेटा होगा जिम्मेदार

GHKKPM में इस किरदार की होगी मौत! रजत का बेटा होगा जिम्मेदार

Image Source : X

टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक हैरान कर देने वाला महाट्विस्ट आने वाला है। जहां रजत और आशिका के बेटे की पोल खुलने वाली है।

Image Source : X

वहीं दूसरी ओर सवी खाई में गिर जाती है, लेकिन रजत उसे ढूंढ कर हॉस्पिटल ले जाता है। जहां वह डॉक्टर को उसे बचाने के लिए कहता है।

Image Source : X

डॉक्टर के लाख समझाने के बाद भी वह उनकी बात सुनता है और उसे ठीक करने को कहता है।

Image Source : X

सवी की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो जाती है और डॉक्टर ये बात रजत को बता देते हैं, जिसकी वजह से टूट जाता है।

Image Source : X

रजत खुद को इन सबका जिम्मेदार मनाता है क्योंकि उसे आशिका ने बताया था कि स्कूल की बस उनका 12 साल का बेटा कियान चला रहा था। जिसे वह रोक नहीं पाया।

Image Source : X

सवी ये बात सुन अपनी बेटी सई को बचाने के लिए अकेले चल पड़ती है। इस दौरान वह खाई में गिर जाती है।

Image Source : X

कियान बस की स्टीयरिंग अपने हाथ में लेगा और उसे स्पीड में चलाने की कोशिश करेगा। कियान के कारण स्कूल के बाकी बच्चों और टीचर की जान खतरे में पड़ जाती है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' अपकनमिंग ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत अपने बेटे की गलती से पर्दा हटाएगा और कोर्ट में बताएगा कि ईशा का एक्सीडेंट कियान ने किया था।

Image Source : X

Next : महाकाल की शरण में पहुंचे दिलजीत दोसांझ, माथे पर टीका-सफेद धोती पहन किए दर्शन, माथे पर लगवाया चंदन