GHKKPM: सवी अस्पताल में हुईं भर्ती, रजत हुआ परेशान

GHKKPM: सवी अस्पताल में हुईं भर्ती, रजत हुआ परेशान

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी काफी दिलचस्प होती जा रही है। वहीं रजत और सवी के बीच भी लड़ाई बढ़ाती जा रही है। बीते दिन दिखाया गया था कि रजत घर छोड़कर जाने का फैसला कर लेता है।

Image Source : X

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' सवी और रजत की शादी में जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिलने वाली है। अर्श के एक नकली वीडियो की वजह से दोनों का तलाक होने वाला है।

Image Source : X

अर्श, सवी का उसके दोस्त अनुभव के साथ नाजायज संबंध होने का झूठा दावा करता है। यह जान रजत को झटका गलता है, जिसके बाद वह अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला करता है और खुद को उससे दूर करने के लिए सिंगापुर जाने का प्लान करेगा।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' अभी और भी ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आने वाले एपिसोड में, रजत घर लौटने का फैसला करता है और सवी से बात करने की कोशिश करता दिखाई देगा है, लेकिन वह उसकी कॉल का जवाब नहीं देती है।

Image Source : X

सड़क पर चलते समय, एक कैब गलती से सवी से टकरा जाती है और वो वहीं बेहोश हो जाती है। सवी को सिटी अस्पताल में भर्ती देख रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह उसे मिलने की कोशिश करता है पर मिल नहीं पाता है।

Image Source : X

जहां रजत उसे देखने के लिए दौड़ता हुआ अस्पताल पहुंचता है। सवी का दोस्त अनुभव उसे रोक देता है क्योंकि ये सब रजत की वजह से हो रहा है और वह उसे उसकी गलतियों का एहसास दिलाना चाहता है।

Image Source : X

रजत, अनुभव से सवी की हेल्थ अपडेट मांगता है, लेकिन वह उसे सवी से दूर रहने के लिए कहता है। जब रजत-सवी की हालत के बारे में पूछता है तो अनुभव उसे इन सबका दोषी ठहराता है।

Image Source : X

अनुभव, रजत पर आरोप लगाता है कि जब से वह उसके जीवन में आया है तब से ही उसने उथल-पुथल मचा दी है और दावा करता है कि उसकी मौजूदगी ने उसे मौत के कगार पर पहुंचा दिया है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों लीप को लेकर भी खूब चर्चा में बना हुआ है। इतना ही नहीं ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है।

Image Source : X

Next : दाउद की गर्लफ्रेंड नहीं, ये हीरोइन थी 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए पहली पसंद