GHKKPM: सवी बजाएगी आशिका की बैंड, रजत होगा शर्मसार

GHKKPM: सवी बजाएगी आशिका की बैंड, रजत होगा शर्मसार

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त धमाका होने वाला है, जिसके बाद रजत के होश उड़ाने वाले हैं।

Image Source : X

शो में दिखाया जाएगा कि अर्श आशिका को घर से बाहर फेंक देगा। वहीं सवी सबके मना करने के बाद भी उसे अपने घर में एंट्री देगी।

Image Source : X

हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ऐसे-ऐसे मोड़ आने वाले हैं जो दर्शकों को हैरान कर देंगे।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि आशिका कोर्ट केस के बाद घर आती है, लेकिन अर्श उसके मुंह पर सामान फेंक देता है और उसे घर से निकलने के लिए कहता है।

Image Source : X

आशिका के गिड़गिड़ाने के बाद भी अर्श नहीं पिघलता है। वह इन सब के बाद बार में जाकर शराब पियेगी और रोड़ पर तमाशा करते दिखाई देगी।

Image Source : X

सवी शॉपिंग से लौटते वक्त आशिका को सड़क पर ड्रामे करते हुए देख लेगी, लेकिन आशिका उससे दूर भागेगी। हालांकि सवी जबरदस्ती करके उसे अपने साथ घर लेकर आ जाएगी।

Image Source : X

आशिका को सवी अपने साथ लेकर घर आ जाएगी। रजत उसे देखकर हैरान होगा, लेकिन सवी भाग्यश्री और बाकी घरवाले की बात नहीं सुनाती है। सवी किसी की नहीं मानेगी। यहां तक कि वो अपने कमरे में आशिका को सुलाएगी।

Image Source : X

सवी और रजत में बहस होती है तब सवी खुलासा कर देती है कि वह आशिका को सबक सिखाना चाहती है। ये सुन रजत की बोलती बंद हो जाती है।

Image Source : X

Next : शादी के 6 साल होने पर जमकर नाचे कपिल शर्मा