GHKKPM: सवी-रजत का होगा तलाक, दूसरी शादी बनेगी मुसीबत

GHKKPM: सवी-रजत का होगा तलाक, दूसरी शादी बनेगी मुसीबत

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में बहुत बड़ा धमाका देखने को मिलेगा, जिसके बाद शो में कई बदलाव आने वाला है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड की कहानी देख आपका दिमाग हिल जाएगा। ईशान की मौत के बाद सवी दूसरी शादी तोड़ देगी।

Image Source : X

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के शो ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में धूम मचा दी है। बीते दिन दिखाया गया कि अवॉर्ड शो में रजत को सम्मानित किया जाता है। लेकिन, वो सवी और अनुभव को साथ में देखकर चिढ़ जाता है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' आगे दिखाया जाएगा कि रजत को अवॉर्ड मिलने के बाद अर्श उसे बर्बाद करने की कसम खाता है। वो रजत के कान भरकता है कि सवी की बदौलत उसे ये अवॉर्ड मिला है।

Image Source : X

वह कहता है कि सवी ने अनुभव का सहारा लेकर ये अवॉर्ड उसे दिलाया है। ऐसे में रजत का शक और गहरा हो जाएगा। ऐसे में वह बड़ा फैसला लेता है।

Image Source : X

रजत-सवी को तलाक देने का फैसला करता है। रजत अपने गुस्से में हदें पार कर जाएगा। यह सब सवी नहीं समझ पाएगी।

Image Source : X

रजत का ये बर्ताव देख सवी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार भी सहम जाएगा। रजत की हरकतों के बाद सवी खुद को कमरे में बंद कर लेगी।

Image Source : X

रजत जाते-जाते अमन से कहेगा कि तलाक के कागज वह सवी को सौंप दे। ये देखते ही अमन के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image Source : X

Next : तृषा कृष्णन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, पेट डॅाग की मौत पर हुईं भावुक