GHKKPM में एक्स वाइफ के प्यार में बर्बाद होगा रजत, सवी बनेगी विलेन

GHKKPM में एक्स वाइफ के प्यार में बर्बाद होगा रजत, सवी बनेगी विलेन

Image Source : X

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' नया धमाका होने वाला है जो सभी के होश उड़ा कर रख देगा।

Image Source : X

इस टीवी शो ने एक बार फिर से टीआरपी में धूम मचा दी है और दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करना शुरू कर दिया है।

Image Source : X

एक साथ इन टीवी शोज में कई महा ट्विस्ट आने वाले हैं। बीते दिन भी शो में दिखाया गया कि सवी की मुलाकात जगताप से होती है जो उसका केस अपने हाथ में लेता है।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। आगे दिखाया जाएगा कि धर्म आशिका के केस के लिए घर आता है और रजत उससे केस शुरू करने के लिए कहता है।

Image Source : X

रजत कहता है कि हमें आशिका को बचाना होगा। इसपर भाग्यश्री भड़क जाती है और ये सुन वो वकील को घर से बाहर जाने के लिए कहती है।

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री, रजत को चुप रहने के लिए कहती है। लेकिन, रजत नहीं सुनता।

Image Source : X

इसपर भाग्यश्री उसे जोरदार तमाचा मारती है और कहती है कि जिस लड़की ने तेरा घर संवारा, तूने उसे ही छोड़ दिया। तू आज उस औरत को बचाने की कोशिश कर रहा है जो तुझे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई।

Image Source : X

शो में दिखाया जाएगा कि सवी, आशिका के खिलाफ समन भेजेगी। इस बात से आशिका का दिमाग घूम जाएगा और वो भागी-भागी रजत के ऑफिस आएगी।

Image Source : X

आशिका अपने एक्स पति रजत पर आरोप लगाती है और कहती है कि तुमने तो बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थीं। पहले मुझे अर्श ने धोखा दिया और अब तुम मुझे बीच में नहीं छोड़ रहे हो।

Image Source : X

Next : जो पूरे साल नहीं हुआ वो अब होगा, खतरे में हर बड़ा रिकॉर्ड, दिसंबर का धांसू फिल्मी कैलेंडर देखा क्या?