GHKKPM में ईशान ने सवी के लिए इस शख्स की बजाई बैंड

GHKKPM में ईशान ने सवी के लिए इस शख्स की बजाई बैंड

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Image Source : Instagram

शो की कहानी और भी दिलचस्प होती जा रही है। वहीं नए-नए मोड़ भी देखने को मिल रहे हैं।

Image Source : Instagram

पिछले एपिसोड में हमने देखा कि ईशान और पूरे भोसले परिवार को पता चल जाता है कि सवी ने चीटिंग नहीं की है।

Image Source : Instagram

अब ये सब जानने के बाद ईशान एक चौकाने वाला कदम उठाने वाला है, जिसे सभी को जोरदार झटका लगने वाला है।

Image Source : Instagram

ईशान पूरे कॉलेज और कमेटी मेंबर्स के सामने कहता है कि सवी की कोई गलती नहीं।

Image Source : Instagram

वहीं ईशान अपनी बहन दूर्वा की क्लास लगएगा क्योंकि उसने सवी को फंसाया है।

Image Source : Instagram

ईशान की बातें सुनने के बाद सवी अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगती है।

Image Source : Instagram

अब देखना ये हैं कि क्या सवी-ईशान की बात मानकर रुक जाएंगी या फिर वापस गांव चली जाएगी।

Image Source : Instagram

Next : ऑन स्क्रीन काम स्पेस मिलने के बाद भी शरद केलकर के इन किरदार ने मचाया तहलका