GHKKPM: सवी-रजत से बदला लेगा अर्श, सारी हदें करेगा पार

GHKKPM: सवी-रजत से बदला लेगा अर्श, सारी हदें करेगा पार

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार नाटक देखने को मिलने वाला है। सवी और रजत के बीच एक फिर से रोमांटिक सीन देखने को मिलने वाले हैं।

Image Source : X

सीरियल में अब अर्श का सच भी सबको पता चलने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में अर्श, सवी से बदला लेने के लिए उसकी बहन मृणमयी के साथ जबरदस्ती करेगा।

Image Source : X

वही आशिका, मृणमय पर इल्जाम लगाती है कि वो ये सब झूठ बोल रही हैं। अर्श को अपने जाल में फंसाना चाहती हैं।

Image Source : X

भाविका और हितेश स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' अभी और ज्यादा तमाशा देखने को मिलने वाला है। सवी-रजत के घर में तूफान आने वाला है।

Image Source : X

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब सब लोग सई का बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे होंगे। तब घर के बाहर नया नाटक होगा।

Image Source : X

वहीं मृणमयी, रजत के घर के बाहर बहुत ही बुरी हालत में बैठी नजर आएगी।

Image Source : X

जब लकी बाहर आता है। वो मृणमय की हालत देख चौंक जाता है, फिर घर के सारे लोग बाहर आ जाते हैं।

Image Source : X

सवी उससे पूछेंगी ये किसने किया वो रोते हुए अर्श की गंदी हरकत के बारे में बताएगी।

Image Source : X

सारा परिवार मृणमयी को संभालने कोशिश करता है। वहीं अर्श, सवी और रजत से बदला लेने के लिए नया प्लान बनाता है।

Image Source : X

Next : एलएंडटी के चेयरमैन पर भड़क उठीं दीपिका पादुकोण, सुनाई खरी-खरी