'गुम है किसी के प्यार में' शीजान खान की एंट्री हो चुकी है, जिसके बाद शो में जबरदस्त तमाशा देखने को मिल रहा है। अब अपकमिंग एपिसोड में भी नया नाटक होने वाला है।
Image Source : X शीजान खान शो में अनुभव के किरादर में नजर आ रहे हैं। भाविका शर्मा जो सवी बन छाई हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हिंट देते हुए बताया है कि नया धमाका होने वाला है।
Image Source : X शो के अपकमिंग ट्रैक पर से पर्दा उठाया है। आगे देखने को मिलेगा कि सवी की मुलाकात उसके एक दोस्त से होती है।
Image Source : X सवी अपने कॉलेज के टाइम में रहे सबसे अच्छे दोस्त से मिलती और रजत के सामने दोनों याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का वादा किया था।
Image Source : X इस दौरान जब ये बात रजत सुन लेता है तो वह सवी के दोस्त से जलने लगता है। प्रोब्लम तब बढ़ जाती है जब उसे पता चलता है कि उसकी वाइफ से उसका दोस्त शादी करना चाहता था।
Image Source : X अपनी वाइफ को किसी और के साथ देखकर रजत को जलन होने लगती है। वहीं वो सबके सामने उसे मारने लगता है। वहीं दूसरी ओर अनुभव रजत को गलत समझकर अर्श से हाथ मिला लेता है।
Image Source : X अनुभव के घर एक लड़की जाएगी और उससे कहेगी कि रजत ठक्कर की ओर से आपके लिए गिफ्ट है। बाद में वो उसे अपने डांस से रिझाने की कोशिश करेगी, लेकिन उसे ये सब देख बहुत गुस्सा आता है।
Image Source : X अर्श अपनी हरकतों में कामयाब हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर अनुभव, अर्श के साथ बिजनेस डील करेगा और उसे अपने घर आने को कहेगा।
Image Source : X वहीं जल्द ही इस बात का भी खुलासा होने वाला है कि अनुभव के पास बेली डांसर किसने भेजी थी। सच पता चलते ही वह अर्श से गुस्सा हो जाता है।
Image Source : X रजत को जैसे ही पता चलेगा कि उसके नाम से किसी ने बेली डांसर अनुभव के पास भेजी थी तो समझ आ जाएगा कि ये सब अर्श ने किया है।
Image Source : X Next : रहस्य और रोमांच से भरी हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में, देखकर दिमाग में पसर जाता है सन्नाटा