GHKKPM के एक्टर ने झेला कास्टिंग काउच, सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- 'सदमे में था'

GHKKPM के एक्टर ने झेला कास्टिंग काउच, सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- 'सदमे में था'

Image Source : Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आती रहती है। अब, मोस्ट पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' के एक एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' फेम विहान वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह 17 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं।

Image Source : Instagram

टीवी एक्टर ने ये भी बताया कि कास्टिंग काउच की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे। विहान वर्मा को काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था।

Image Source : Instagram

विहान ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरिंयस शेयर किया था। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।'

Image Source : Instagram

आगे कहा, 'ऑडिशन के दौरान, मुझे एक शख्स ने पूछा था कि क्या मैं रोल के बदले में समझौता करूंगा। मैं उस समय केवल 17 साल का था और ये सुन डरा गया था।'

Image Source : Instagram

दुखी मन से टीवी एक्टर विहान वर्मा ने कहा, 'मैंने विनम्रता से उन्हें ये सब करने से मना कर दिया और उनके ऑफिस से बाहर आ गया था।'

Image Source : Instagram

कास्टिंग काउच पर बात करते हुए उन्हें कहा, 'शुरुआत में, मैं सदमे में था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं। फिर मैंने अपने काम पर ध्यान दिया और सब सही हो गया।'

Image Source : Instagram

बता दें कि विहान वर्मा को 'गुम है किसी के प्यार में' से पहचान मिली है। इस डेली सोप में वह आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट के साथ नजर आए थे।

Image Source : Instagram

Next : आराध्या-अबराम साथ में कर रहे थे परफॉर्म, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन बने चीयरलीडर