GHKKPM में रजत को मोहरा बनाकर आशिका करेगी तमाशा, सवी बनेगी काल

GHKKPM में रजत को मोहरा बनाकर आशिका करेगी तमाशा, सवी बनेगी काल

Image Source : X

'गुम है किसी के प्यार में' एक साथ कई जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि आशिका अपने एक्स पति रजत को ढाल बनाकर कियान को बचाने की कोशिश करती है।

Image Source : X

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आशिका सबको धोखा देगी और सवी के पीठ पीछे रजत के साथ रोमांस करेगी। लेकिन, सई उसे सबक सिखाने का फैसला करेगी।

Image Source : X

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' बीते दिन देखने को मिला था कि आशिका, रजत के साथ पिकनिक पर जाती है। साथ ही सवी भी सई को जाने के लिए मना लेती है।

Image Source : X

आगे देखने को मिलेगा कि वहीं दूसरी ओर मृणमय के सामने रजत की पोल खुल जाती है। वह ये सारी बातें अपनी भाभी सवी को बता देगा।

Image Source : X

ये सच सुनने के बाद सवी कहेगी कि आई के एक्सीडेंट के वक्त सबसे ज्यादा परेशान रजत था और उसने उस वक्त मदद भी की। मैं रजत के खिलाफ कुछ नहीं सुनूंगी।

Image Source : X

आशिका पिकनिक के दौरान कुछ ऐसा करती है, जिसे अर्श का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वह आशिका को सबक सिखाने का फैसला लेता है।

Image Source : X

वहीं हमें देखने को मिलेगा कि आशिका, रजत और सई के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है। इस फोटो को लेकर बहुत बड़ा ड्रामा भी होगा।

Image Source : X

Next : नागा चेतन्य की शादी की धूम शुरू, हल्दी सेरेमनी में खिलखिलाता दिखा कपल