स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रजत और सवी के रिश्ते में दरार आने वाली है। सवी-रजत को तलाक के पेपर देकर उससे दूर होने का फैसला करती है।
Image Source : X 'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया गया कि रजत सबकुछ छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना हो जाता है।
Image Source : X एक बार फिर से तारा रजत की पत्नी सवी के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालती दिखाई देने वाली है। सवी परिवार के सामने कहेगी कि रजत ने सबके सामने मेरा तमाशा बना दिया।
Image Source : X रजत एयरपोर्ट पर होगा, लेकिन उसे पता चलेगा कि उसकी सिंगापुर की फ्लाइट मिस हो गई है। ऐसे में वह वहां से निकलने की कोशिश करेगा, लेकिन रजत को वापस सवी के पास आना पड़ता है।
Image Source : X सवी और भाग्यश्री जल्दबाजी में एयरपोर्ट पहुंचेंगे, लेकिन सिक्योरिटी उन्हें अंदर नहीं जाने देगी। ऐसे में सवी और भाग्यश्री बाहर से ही रजत को आवाज लगाएंगे और वो मुंह छुपाकर निकल जाएगा।
Image Source : X सवी को परेशान होता देख भाग्यश्री खुद को रोक नहीं पाएगी। वो जाकर फ्लाइट की टिकट खरीदेगी और सवी को अंदर जाने में मदद करेगी।
Image Source : X सवी एयरपोर्ट पर रजत को पकड़ लेगी और उसे घुमाकर तमाचा जड़ेगी। दोनों को एक-दूसरे से लड़ाई करता देख सभी लोग उनके पास आ जाते हैं।
Image Source : X वहीं सवी-रजत से अपने प्यार का इजहार करने वाली है। बाद में सवी-रजत से सवाल करेगी कि आप कैसे कायर इंसान हैं। वहीं रजत उसे बोलेगा कि तुम यहां पर तमाशा मत खड़ा करो।
Image Source : X रजत गुस्से में सवी से कहेगा कि मुझे मालूम है कि तुम्हारे और भवी के बीच क्या चल रहा है। इसपर सवी उसे खरी-खोटी सुनाएगी और कहेगी कि जब मैंने आपको और आपकी एक्स वाइफ को होटल के एक रूम में देखा, तब भी आप पर शक नहीं किया।
Image Source : X 'गुम है किसी के प्यार में' ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि भाग्यश्री रजत की बात अमन से कराएगी जो उसे बताएगा कि अर्श का भेजा हुआ वो वीडियो फेक है।
Image Source : X Next : अरमान मलिक की शादी में हुआ खूब धूम-धड़ाका, दुल्हन ने दिखाया क्रेजी मिजाज