'बिग बाॅस 17' का विनर कौन बनेगा इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
Image Source : Design लेकिन इससे पहले एक नजर डालिए 'बिग बाॅस' के उन विनर्स पर जो शो की ट्रॉफी जीतने के बाद भी नाकामयाब रहे हैं।
Image Source : Design एक्टर राहुल रॉय को फिल्म 'आशिकी' से फेम मिलने के बाद 'बिग बाॅस' सीजन 1 में बुलाया गया था। लेकिन शो का विनर बनने के बाद भी राहुल को किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है।
Image Source : Design आशुतोष कौशिक ने 'बिग बॉस सीजन 2' की ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि शो जीतने के बाद आशुतोष कुछ समय तक टीवी पर नजर आए, लेकिन फिर वे गायब हो गए। इसके बाद आशुतोष ने साल 2007 में रोडीज 5.0 का खिताब जीता था।
Image Source : Design टीवी एक्ट्रेस जूही परमार बिग बॉस 5 की विनर थीं, लेकिन साल 2018 के बाद किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं।
Image Source : Design 'बिग बॉस 6' की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया को भी शो जीतने का कुछ खास फायादा नहीं मिला।
Image Source : Design 'बिग बाॅस 10' के विनर रह चुके मनवीर गुर्जर को भी इस शो के बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया।
Image Source : Design शिल्पा शिंदे ने 'बिग बॉस 11' का खिताब अपने नाम किया था। वे इस शो की स्ट्रांग कंटेस्टेंट थीं। लेकिन इस शो के बाद उन्हें किसी भी शो में नहीं देखा गया।
Image Source : Design Next : Bigg Boss 17 के कंट्रोवर्सी किंग रहे मुनव्वर फारूकी, डोंगरी से तय किया विजेता बनने का सफर