अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी में सलमना खान ब्लू कलर के सूट में नजर आए।
Image Source : Viral Bhayaniइस सेरेमनी में किंग खान यानी की शाहरुख खान पठानी कुर्ता-पजामा में खूब जचे।
Image Source : Viral Bhayaniरितेश देशमुख अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में क्लासिक अंदाज में पहुंचे।
Image Source : viral bhayaniशाहिद कपूर का इस सेरेमनी में राॅयल लुक देखने को मिला।
Image Source : Viral Bhayaniवहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी इस सेरेमनी में मौजूद हुए। इस दौरान ब्लैक आउटफिट में वह काफी डैशिंग दिखे।
Image Source : Designआशीर्वाद समारोह में रणबीर कपूर-संजय दत्त के साथ दिखे। इस दौरान दोनों अपने-अपने लुक से ट्रेडिशनल लुक से महफिल में आग लगाते नजर आए।
Image Source : Viral BhayaniNext : शुभ आशीर्वादः सोने के धागे से तैयार लहंगे में सजीं राधिका, बालों में सजाए कमल के फूल, देखें फर्स्ट लुक