बचपन से लेकर आखिरी समय तक, तस्वीरों के जरिए देखिए जूनियर महमूद की जिदंगी का सफर

बचपन से लेकर आखिरी समय तक, तस्वीरों के जरिए देखिए जूनियर महमूद की जिदंगी का सफर

Image Source : Design

जूनियर महमूद अपने ज़माने के मशहूर अभिनेता थे, जिन्हें किंग ऑफ़ कॉमेडी का ख़िताब मिला था।

Image Source : Design

महमूद अपने समय के एक लोकप्रिय बाल कलाकार थे, जिन्होंने 7 अलग-अलग भाषाओं की 265 फिल्मों में काम किया है और अपने अनोखे अंदाज से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई।

Image Source : Design

ये एक ऐसे चाइल्ड एक्टर रहे जिन्हें 60 के दशक में सबसे मैच्योर डायलॉग्स मिले।

Image Source : Design

बता दें कि, जूनियर महमूद जब नौ साल के थे तब उन्होनें फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री की थी। उस वक्त वह मुंबई के एंटोप हिल, वडाला में रहते थे।

Image Source : Design

जूनियर महमूद के बड़े भाई फिल्मों के सेट्स पर स्टिल फोटोग्रफी करते थे। और रोजाना घर आकर फिल्मों के बारे में कहानियां सुनाते थे।

Image Source : Design

भाई से कहानियां सुनकर जूनियर महमूद भी शूटिंग देखने के लिए काफी उत्सुक रहते थे इसलिए वो भी कभी-कभार अपने भाई के साथ शूटिंग पर चले जाना करते थे।

Image Source : Design

जिसके बाद धीरे-धीरे जूनियर महमूद ऐक्टिंग की तरफ आकर्षित होने लगे और फिर वह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगे।

Image Source : Design

जूनियर महमूद ने करियार में 7 अलग-अलग भाषाओं में 265 से ज्यादा फिल्मों में किए थे ।

Image Source : Design

वहीं कई बेहतरीन फिल्मों के अलावा जूनियर महमूद ने टीवी सीरियल में भी काम किया था, जैसे की 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'तेनाली रामा'।

Image Source : Design

1972 में जूनियर मेहमूद को बी नागिरेड्डी के घर घर की कहानी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था ।

Image Source : Design

जूनियर मेहमूद को टीवी शो मुल्ला नसीरुद्दीन के रूप में मिस्टर एंड मिस एंड फेस ऑफ इंडिया (2015) के लिए प्रतिष्ठित फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया था।

Image Source : Design

वहीं एक्टर के जिंदगी की ये आखिरी तस्वीर है जब हाल ही में उनसे मिलने जितेंद्र और जॉनी लीवर पहुंचे थे।

Image Source : Design

Next : YRKKH की इस वजह से टीआरपी में डूबी नैया, मेकर्स का दांव पड़ा उल्टा