FD Calculator: 1777 दिनों के लिए इस बैंक में ₹1,77,700 की एफडी कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

FD Calculator: 1777 दिनों के लिए इस बैंक में ₹1,77,700 की एफडी कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Image Source : FIELD

स्टेट बैंक की एक खास टर्म डिपोजिट स्कीम है- एसबीआई ग्रीन रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट। इसमें 1111, 1777 और 2222 दिन की अवधि के लिए एफडी कराने का ऑप्शन मिलता है।

Image Source : FILE

1777 दिनों की एसबीआई ग्रीन रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 6.65% ब्याज दर लागू है।

Image Source : FILE

अगर आप ₹1,77,700 की एफडी 1777 दिनों के लिए कराते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,44,983 मिलेंगे।

Image Source : FILE

यानी इस निवेश के बदले आपको 67,283 रुपये ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलता है।

Image Source : FILE

ध्यान रहे, ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित किया गया है। मेच्योरिटी कैलकुलेटर सिर्फ सामान्य स्व-सहायता योजना उपकरण के रूप में प्रदान किया जाता है। ब्याज और परिपक्वता मूल्य केवल सांकेतिक हैं।

Image Source : FILE

Next : 9 साल बाद कहां हैं 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी की मम्मी, रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं बुर्के वाली रसिया