आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान कई सांसदों का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
Image Source : x इस लिस्ट में बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान का नाम भी सामने आ रहा है।
Image Source : x चिराग की पार्टी के 5 सांसद जीतकर आए हैं, ऐसे में जो एक मंत्री LJP के कोटे से बनेगा, उसमें चिराग का नाम तय माना जा रहा है।
Image Source : x वहीं चिराग के मंत्री पद के शपथ से पहले आइए एक नजर उनके फिल्मी पर्दे से लेकर राजनीति गलियारों तक के सफर पर डालते हैं।
Image Source : x बता दें कि चिराग पासवान का नाम बिहार की सियासत के प्रभावशाली शख्सियतों में शामिल हैं और न केवल पार्टी बल्कि एनडीए गठबंधन में भी अच्छी-खासी सक्रियता दिखाते हैं।
Image Source : x वहीं राजनीति से पहले चिराग पासवान सिनेमा जगत में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं।
Image Source : x चिराग पासवान ने पहले फिल्म की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई थी।
Image Source : x साल 2011 में उन्होंने फिल्म 'मिले ना मिले हम' से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। फिल्म में उनके साथ कंगना नजर आई थीं।
Image Source : x हालांकि फिल्म चल नहीं पाई और चिराग पासवान के फिल्मी करियर का यहां अंत हो गया।
Image Source : x फिल्मी करियर फ्लॉप हुआ तो इसके बाद चिराग पासवान ने राजनीति का रुख किया और आज नतीजा आपके सामने है।
Image Source : x बता दें कि 31 अक्टूबर 1982 को जन्में चिराग ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। इसके अलावा वह फैशन डिजायनर भी रहे हैं।
Image Source : x Next : कहां गुमनाम हैं 'राज' की भूतनी? जो 'मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी…' कहकर हुई थीं फेमस