'बिग बॉस 18' में 7 दिसंबर का 'वीकेंड का वार' स्पेशल एपिसोड, इस बार सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्ट किया।
Image Source : Instagram फराह खान शो में एंट्री करते ही रजत दलाल की क्लास लगा दी। साथ ही उन्हें उनको चेतावनी भी दी। पिछले कुछ दिनों में रजत के घर में काफी झगड़े हुए हैं।
Image Source : Instagram बीते रात शनिवार के एपिसोड में शिल्पा शिरोड़कर ने 26 साल बाद एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया।
Image Source : Instagram शिल्पा शिरोड़कर ने बताया कि फराह खान ने फिल्म 'दिल से' का 'चल छैंया छैंया' गाना मलाइका अरोड़ा से पहले उन्हें ऑफर किया था।
Image Source : Instagram लेकिन बाद में मना कर दिया गया। इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे वजन कम करने के लिए कहा गया था, लेकिन सब उल्टा हो गया।'
Image Source : Instagram आगे शिल्पा ने कहा, 'मेकर्स ने ऑफर दिया था, लेकिन ये भी कहा था कि इस गाने पर डांस करने के लिए वजन कम करना होगा, लेकिन फराह खान ने मुझे रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उन्हें गाना जल्दी शूट करना था।'
Image Source : Instagram बता दें कि बीती रात फराह खान घर में आई थी और उन्होंने करणवीर मेहरा, रजत दलाल समेत कई स्टार्स को कड़घरे में खड़ा किया और सवाल जवाब किए।
Image Source : Instagram फराह खान ने करणवीर के चाचा के बारे में दिए गए बयान के लिए तजिंदर बग्गा पर निशाना साधा।
Image Source : Instagram Next : कभी घर का किराया देने के नहीं थे पैसे, आज हैं करोड़ों की मालकिन