मशहूर एक्ट्रेस को टॉर्चर करता था बॉयफ्रेंड, मारपीट पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'आज तक...'

मशहूर एक्ट्रेस को टॉर्चर करता था बॉयफ्रेंड, मारपीट पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'आज तक...'

Image Source : Instagram
एरिका फर्नांडिस टीवी जगत की सबसे मशहूर और हसीन अभिनेत्रियों में से हैं। उन्होंने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे सफल सीरियल्स में काम किया है।

एरिका फर्नांडिस टीवी जगत की सबसे मशहूर और हसीन अभिनेत्रियों में से हैं। उन्होंने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे सफल सीरियल्स में काम किया है।

Image Source : Instagram
लेकिन, बीते कुछ सालों से एरिका टीवी स्क्रीन से दूर हैं। वह दुबई में सेटल हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।

लेकिन, बीते कुछ सालों से एरिका टीवी स्क्रीन से दूर हैं। वह दुबई में सेटल हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।

Image Source : Instagram
अब एरिका ने हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की।

अब एरिका ने हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की।

Image Source : Instagram
इस दौरान एरिका ने अपने उस रिलेशनशिप का भी खुलासा किया, जिसके दर्द से वह अब तक बाहर नहीं आ सकी हैं।

इस दौरान एरिका ने अपने उस रिलेशनशिप का भी खुलासा किया, जिसके दर्द से वह अब तक बाहर नहीं आ सकी हैं।

Image Source : Instagram
एरिका ने बताया कि वह एक ऐसे रिलेशनशिप में थीं, जहां उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ मारपीट करता था और इस हादसे को वह अब तक नहीं भूल पाई हैं।

एरिका ने बताया कि वह एक ऐसे रिलेशनशिप में थीं, जहां उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ मारपीट करता था और इस हादसे को वह अब तक नहीं भूल पाई हैं।

Image Source : Instagram
एरिका ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- 'मैं बहुत ही हिंसक रिलेशनशिप से गुजर चुकी हैं। रिलेशनशिप उस स्टेज पर पहुंच गया था, जहां मारपीट शुरू हो गई थी। मैं इन चीजों को तब सामने नहीं लाना चाहती थी।'

एरिका ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- 'मैं बहुत ही हिंसक रिलेशनशिप से गुजर चुकी हैं। रिलेशनशिप उस स्टेज पर पहुंच गया था, जहां मारपीट शुरू हो गई थी। मैं इन चीजों को तब सामने नहीं लाना चाहती थी।'

Image Source : Instagram
'जब आप एक एक्टर होते हैं तो सारी चीजें खबर बन जाती हैं। अगर आप पुलिस के पास जाते हैं तो सारी चीजें मीडिया में फैल जाती हैं। फिर तीखे सवालों का सामना करना पड़ता है।'

'जब आप एक एक्टर होते हैं तो सारी चीजें खबर बन जाती हैं। अगर आप पुलिस के पास जाते हैं तो सारी चीजें मीडिया में फैल जाती हैं। फिर तीखे सवालों का सामना करना पड़ता है।'

Image Source : Instagram
'मुझे नहीं पता कि अगर उस वक्त मैं पुलिस के पास जाती तो उसका क्या नतीजा निकलता। मैं जिस ट्रॉमा से गुजर रही थी, उसने मेरे दिल और दिमाग पर जो जख्म छोड़ा है वो आज भी नहीं भरा है।'

'मुझे नहीं पता कि अगर उस वक्त मैं पुलिस के पास जाती तो उसका क्या नतीजा निकलता। मैं जिस ट्रॉमा से गुजर रही थी, उसने मेरे दिल और दिमाग पर जो जख्म छोड़ा है वो आज भी नहीं भरा है।'

Image Source : Instagram
'इन सब चीजों से जूझना अलग बात थी। मैं चीजों को अपने हिसाब से संभाल रही थी। लेकिन, आज भी जब मैं कोई ऐसी फिल्म देखती हूं, जिसमें कोई आदमी औरत पर जुल्म करता है तो सारी चीजें याद आने लगती हैं।'

'इन सब चीजों से जूझना अलग बात थी। मैं चीजों को अपने हिसाब से संभाल रही थी। लेकिन, आज भी जब मैं कोई ऐसी फिल्म देखती हूं, जिसमें कोई आदमी औरत पर जुल्म करता है तो सारी चीजें याद आने लगती हैं।'

Image Source : Instagram
GHKKPM: नील के प्यार को तेजस्विनी ने मारी लात, शादी से पहले उठाएगी ये बड़ा कदम

Next : GHKKPM: नील के प्यार को तेजस्विनी ने मारी लात, शादी से पहले उठाएगी ये बड़ा कदम

Click to read more..