दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत ने मंगलवार को उज्जैन के प्रतिष्ठित महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया और बाबा महाकाल के दर्शन किए।
Image Source : Instagram दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें प्रतिष्ठित मंदिर के परिसर के अंदर ध्यान करते देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram वीडियो में दिलजीत सिर पर सफेद पगड़ी, सफेद धोती पहने नजर आ रहे हैं।दिलजीत को पुजारियों ने आशीर्वाद के रूप में अगंवस्त्र भेंट किया और माथे में चंदन का तिलक किया।
Image Source : Instagram दिलजीत हाल ही में इंदौर में मौजूद थे, जहां उन्होंने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस को इंप्रेस किया। सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट के वीडियो छाए हुए हैं।
Image Source : Instagram इंदौर के बाद अब उज्जैन के महाकालेश्वर से भी दिलजीत की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं, जिसमें सिंगर भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं।
Image Source : Instagram दिलजीत ने हाल ही में इंदौर में परफॉर्म किया और अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, उन्होंने शो को दिवंगत उर्दू कवि राहत इंदौरी को समर्पित किया, जिनका अगस्त 2022 में निधन हो गया था।
Image Source : Instagram दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर के भारतीय चरण की शुरुआत 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में दमदार प्रदर्शन के साथ की।
Image Source : Instagram इसके बाद दिलजीत ने 24 और 30 नवंबर को पुणे और कोलकाता में परफॉर्म किया। जहां उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट ने कोलकाता में दर्शकों को रोमांचित किया।
Image Source : Instagram बेंगलुरु और इंदौर में प्रदर्शन करने के बाद, दिलजीत अपने भारत दौरे के आखिरी चरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं और चंडीगढ़ और गुवाहाटी में लाइव प्रदर्शन करेंगे।
Image Source : Instagram Next : कॉकटेल पार्टी में छाईं नागा चैतन्य की दुल्हन, डीप नेक-बैकलेस गाउन में शोभिता का दिखा मॉडर्न अंदाज