आर्मी अफसर के प्यार में पड़ी धर्मेंद्र की नीली आंखों वाली हीरोइन, शादी के बाद भी पति के घर में नहीं मिली थी जगह

आर्मी अफसर के प्यार में पड़ी धर्मेंद्र की नीली आंखों वाली हीरोइन, शादी के बाद भी पति के घर में नहीं मिली थी जगह

Image Source : X

पूर्व मिस इंडिया और हिंदी फिल्म अभिनेत्री नफीसा अली का फिल्मी करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन इंडस्ट्री में उनका कद किसी स्टार से कम नहीं है।

Image Source : X

नफीसा का जन्म एक मुस्लिम बंगाली परिवार में हुआ था। वह राष्ट्रीय तैराकी चैंपियन थीं और 1976 में मिस इंडिया बनीं।

Image Source : X

नफीसा एक आर्मी ऑफिसर से प्यार करती थीं। वह कर्नल और पोलो खिलाड़ी आरएस सोढ़ी थे।

Image Source : X

नफीसा और सोढ़ी ने शादी करने का फैसला किया लेकिन सोढ़ी की मां इसके पक्ष में नहीं थीं। इसके पीछे की वजह दोनों के अलग धर्म थे।

Image Source : X

दुनिया से लड़कर दोनों ने शादी कर ली और असली मुश्किल यहीं से शुरू हुई। नफीसा को ससुराल में एंट्री नहीं मिली।

Image Source : X

ऐसे में नफीसा को पति के दोस्त के घर पर रहना पड़ा, लेकिन कुछ वक्त बाद नफीसा से उनके मामा ससुर ने माफी मांगी।

Image Source : X

इसके बाद नफीसा और सोढ़ी की दोबारा शादी हुई और परिवार ने उन्हें अपनाया। अब दिग्गज एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं।

Image Source : X

नफीसा राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। कैंसर से जंग जीतने वाली नफीसा सोनिया गांधी के काफी करीब हैं।

Image Source : X

Next : मिस इंडिया बनी बॉलीवुड हसीना, '83' से मिली पहचान, पिटा करियर तो अरबपति के बेटे से की शादी