बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने 88 की उम्र में अपना स्क्रीन वाला नाम बदलकर सबको सरप्राइज कर दिया है
Image Source : Instagramशाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया' आज रिलीज हुई है, जिसमें धर्मेंद्र भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
Image Source : Instagramफिल्म में एक चीज थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा है वह है फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिग्गज स्टार धर्मेंद्र का नाम बदलना।
Image Source : Instagramबता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शुरुआती क्रेडिट में देखा कि उनका नाम धर्मेंद्र सिंह देओल लिखा गया है
Image Source : Instagramयह पहली बार है कि धर्मेंद्र का नाम सरनेम के साथ लिखा गया है, अपने पूरे करियर में सिर्फ धर्मेंद्र नाम से ही मशहूर रहे हैं
Image Source : Instagramबता दें कि धर्मेंद्र का जन्म असल में धरम सिंह देओल के रूप में हुआ था। लेकिन कभी भी फिल्मों में उन्होंने मिडिल और लास्ट नेम का इस्तेमाल नहीं किया।
Image Source : Instagramवहीं धर्मेंद्र के दोनों बेटे (सनी देओल व बॉबी देओल) लास्ट नेम के साथ ही फिल्मों मे भी मशहूर हुए।
Image Source : Instagramबता दें कि बीते साल धर्मेंद्र फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने किसिंग सीन से चर्चा में रहे थे
Image Source : Instagramहाल ही में कृति सेनन ने धर्मेंद्र के साथ अपने काम के अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्हें 'फैमिली मैन' कहा है।
Image Source : InstagramNext : प्यार, शादी और फिर अचानक आई तलाक की खबरें, इन सितारों के डाइवोर्स ने दिया शॉक