अंबानी परिवार के गणेशोत्सव में दीपिका से लेकर माधुरी ने अपने ट्रेडिशनल अंदाज से जीता दिल

अंबानी परिवार के गणेशोत्सव में दीपिका से लेकर माधुरी ने अपने ट्रेडिशनल अंदाज से जीता दिल

Image Source : Instagram

मुकेश अंबानी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा का स्वागत अपने घर एंटीलिया पर किया।

Image Source : Instagram

इस मौके पर फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेटर्स और बड़-बड़े बिजनेसमैन तक शामिल थे। पूरा माहौल पारंपरिक रंग में ढला दिखा।

Image Source : Instagram

तो आइए एक नजर डालते हैं, इस सेलिब्रेशन में शामिल हुईं बाॅलीवुड की एक्ट्रेसेज के लुक पर।

Image Source : Instagram

दीपिका पादुकोण इस फंक्शन में राॅयल अंदाज में पहुंची। इस दौरान वो पिंक कलर के सलवार-सूट में काफी खूबसूरत दिखीं, वहीं ग्रीन कलर की शेरवानी में रणवीर भी काफी जच रहे थे।

Image Source : Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट डायरेक्टर और दोस्त अयान मुखर्जी के साथ गणेश चतुर्थी में शामिल हुई। इस दौरान आलिया लाल रंग की साड़ी में बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं।

Image Source : Instagram

अनन्या पांडे भी इस दौरान लाल कलर की साड़ी में पहुंची। इस ट्रेडिशन लुक में अनन्या पांडे बेहद खूबसूरत दिखीं।

Image Source : Instagram

बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अंबानी परिवार के गणेशोत्सव में शामिल हुए इस दौरान कियारा नियाॅन कलर की साड़ी में काफी ग्लैमरस दिख रही थीं।

Image Source : viral Bhayani

सैफ अली खान और अमृता सिंह के दोनों बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान भी इस जश्न में शामल हुए। इस दौरान सारा लाल कलर के पटियाला सूट में नजर आईं, जिसमें सोने की ज़री का बॉर्डर था।

Image Source : Viral bhayani

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के गणेश पूजा समारोह में माधुरी दीक्षित भी शामिल हुईं। उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई थी।

Image Source : viral bhayani

हेमा मालिनी इस दौरान येलो एंड रेड कलर की साड़ी में सजी हुई नजर आईं। इसके साथ ही शीयर मेकअप और खुले बालों के साथ हेमा मालिनी ने अपने लुक को पूरा किया था।

Image Source : Viral bhayani

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने भी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर गणपति बप्पा के दर्शन किए। इस अवसर पर वह गोल्डन बॉर्डर वाली मैरून कलर की साड़ी में सजी-धजी नजर आईं।

Image Source : Viral bhayani

ऐश्वर्या राय और आराध्या इस दौरान हूबहू एक जैसे आउटफिट में दिखें। दोनों मां-बेटी इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आईं।

Image Source : viral bhayani

शनाया कपूर भी व्हाइट कलर के नेट की साड़ी में काफी प्यारी दिखीं।

Image Source : Viral bhayani

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' पहुंची।इस दौरान श्रद्धा आउटफिट में काफी जच रही थीं।

Image Source : Viral bhayani

रश्मिका मंदाना भी इस दौरान साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Image Source : Viral bhayani

Next : अर्पिता खान-आयुष शर्मा ने ग्रैंड अंदाज में किया गणपति का वेलकम, बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे ये स्टार्स