एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमें कहा कि कर्मचारियों को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भी काम करना चाहिए।
Image Source : X उन्होंने कहा, 'आप घर पर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर देख सकते हैं और पत्नी अपने पति को कितनी देर तक देख सकती है? आइए, ऑफिस आएं और काम शुरू करें।'
Image Source : X इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एसएन के बयान को साझा करते हुए नाराजगी जाहिर की।
Image Source : instagram दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बयान की निंदा करते हुए लिखा, 'यह चौकाने वाला है कि इतने सीनियर पदों पर बैठे लोग इस तरह के बयान देते हैं, मेंटल हेल्थ जरूरी है।'
Image Source : instagram दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य और वर्क लाइफ बैलेंस करने को कहती हैं। उन्होंने 'लिव लव लाफ' फाउंडेशन को भी शुरू किया है।
Image Source : instagram ये फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। दीपिका ने इसे कई सालों पहले शुरू किया था।
Image Source : instagram सुब्रह्मण्यन के बयान पर हर्ष गोयनका ने भी अपना गुस्सा दिखाया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, 'संडे का नाम बदलकर सन-ड्यूटी क्यों न कर दिया जाए।'
Image Source : instagram एलएंडटी के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन के इस बयान पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी नाराजगी दिखाई।
Image Source : instagram दीपिका के काम की बात करें तो एक्ट्रेस 2024 में आई फिल्म 'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम रोल में नजर आई थीं।
Image Source : instagram Next : शादी से रिसेप्शन तक, अरमान मलिक और उनकी बेगम का दिखा स्टाइलिश लुक