शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन लगातार मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं।
Image Source : Instagram आदित्य श्रीवास्तव यानी इंस्पेक्टर अभिजीत ओटीटी की कई सीरीज और फिल्मों में नजर आते हैं।
Image Source : Instagram दयानंद शेट्टी यानी इंस्पेक्टर दया कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आते हैं। हाल में ही 'सिंघम अगेन' में उनका जलवा दिखा।
Image Source : Instagram दिनेश फड्निस शो में फ्रेडी बने थे। अब एक्टर इस दुनिया में नहीं रहे।
Image Source : Instagram विवेक मशरू शो में इंस्पेक्टर के किरदार में थे। अब एक्टर एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
Image Source : Instagram ऋषिकेश पांडे यानी इंस्पेक्टर सचिन फिलहाल किसी बड़े शो में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
Image Source : Instagram श्रद्धा मुसले यानी डॉक्टर तारुका अब एक्टिंग छोड़कर बिजनेस वुमेन बन गई हैं।
Image Source : Instagram नरेंद्र गुप्ता यानी डॉक्टर सालुखे आखिरी बार टीवी शो सीआईएफ में नजर आए थे।
Image Source : Instagram Next : GHKKPM में सवी पर जिगर की पड़ेगी गंदी नजर, लकी बनेगा लक्ष्मण