श्रुतिका के बाद गिरा एक और विकेट, BB-18 से बाहर होंगी ये कंटेस्टेंट?

श्रुतिका के बाद गिरा एक और विकेट, BB-18 से बाहर होंगी ये कंटेस्टेंट?

Image Source : Instagram

बिग बॉस-18 अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। अब बिग बॉस के घर में केवल 8 कंटेस्टेंट रह गए हैं। बीते रोज शुक्रवार के एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

Image Source : Instagram

इविक्शन के लिए फाइनल हफ्ते से पहले रजत दलाल और चाहत पांडे ही अब केवल नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट बची हैं। आज शनिवार को वीकेंड के वॉर में चाहत पांडे का आखिरी दिन हो सकता है।

Image Source : Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहत पांडे वीकेंड के वॉर के पहले दिन शनिवार को घर से बाहर हो सकती हैं। कलर्स टीवी ने वीकेंड के वॉर का एक प्रोमो भी जारी कर दिया है।

Image Source : Instagram

इस प्रोमो में चाहत पांडे नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि इसकी पूरी डिटेल तो एपिसोड के टेलीकास्ट होने पर सामने आएगी।

Image Source : Instagram

चाहत पांडे ने बिग बॉस में अंतिम हफ्ते तक का सफर तय कर लिया है। चाहत बिग बॉस-18 की शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में रही हैं।

Image Source : Instagram

चाहत की मां ने भी बिग बॉस-18 के घर में आकर काफी गदर काटा था। चाहत की मां ने यहां आकर बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी।

Image Source : Instagram

चाहत की मां ने अविनाश को भी फटकारा था। इसका खामियाजा भी चाहत पांडे को उठाना पड़ा था और वीकेंड के वॉर में उनकी क्लास भी लगी थी।

Image Source : Instagram

अब चाहत पांडे घर से बाहर हो गई हैं। अब घर से अंदर केवल 7 लोग बचे हैं। इनमें से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चम दरांग, रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर बचे हैं।

Image Source : Instagram

अब बिग बॉस अपने अंतिम दौर में चल रहा है। जल्द ही इस रियालिटी शो के विनर का भी फैसला हो जाएगा।

Image Source : Instagram

Next : 'अनुपमा' में YRKKH की इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री! रूपाली गांगुली संग शेयर करेगी स्क्रीन