ऑटोइम्यून बीमारी के दर्द ने तोड़ा, बर्बाद किए दो साल, अब 'बिग बॉस OTT 3' में मिली डिंपल गर्ल को उड़ान

ऑटोइम्यून बीमारी के दर्द ने तोड़ा, बर्बाद किए दो साल, अब 'बिग बॉस OTT 3' में मिली डिंपल गर्ल को उड़ान

Image Source : Instagram

'खतरों के खिलाड़ी' से सना मकबूल चर्चा में आई थीं, लेकिन इस शो के बाद दो साल तक उन्होंने कोई काम नहीं किया।

Image Source : Instagram

लगातार दो साल पर्दे से गायब रहने के बाद सना मकबूल ने हैरान करने वाली वजह बताई। सना गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।

Image Source : Instagram

एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु की तरह सना मकबूल भी एक ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही थीं। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर उन्होंने फैंस को इसके बारे में बताया।

Image Source : Instagram

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा था- 'खतरों के खिलाड़ी के बाद मेरा करियर उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन मुझे अपने कदम पीछे खींचने पड़े और अपनी सेहत को तवज्जो देनी पड़ी। मैं अंदर से टूट रही थी।'

Image Source : Instagram

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मरीज आज भी इस बीमारी से ग्रसित हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में भी वो इस बारे में बता चुकी हैं।

Image Source : Instagram

साल 2020 के अगस्त महीने में सना मकबूल को इस बीमारी के बारे में पता चला था। सना ने बीबी हाउस में बताया कि वो शराब का जीवन में कभी सेवन नहीं कीं लेकिन फिर भी उन्हें ये बीमारी हो गई।

Image Source : Instagram

पूरे दो साल बाद सना मकबूल ने काम शुरू किया और वो टीवी शो 'खतरा खतरा' में नजर आईं।

Image Source : Instagram

सना मकबूल के सपनों को उड़ा 'बिग बॉस ओटीटी 3' से दोबारा मिली है। इस शो में वो फाइनलिस्ट बनीं।

Image Source : Instagram

इतना ही नहीं समा मकबूल ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

Image Source : Instagram

Next : GHKKPM में सवी के साथ होगी मारपीट, सई का परिवार होगा बदनाम