'बिग बॉस' के पहले सीजन के विनर राहुल रॉय थे। बिना लड़े-झगड़े ही वो शो जीत गए थे।
Image Source : X आशुतोष कौशिक ने 'बिग बॉस' सीजन 2 जीता था। इससे पहले वो रोडीज जीत चुके थे।
Image Source : X तीसरे 'बिग बॉस' सीजन 3 को विंदु दारा सिंह ने जीता था।
Image Source : X श्वेता तिवारी 'बिग बॉस' सीजन 4 की विजेता रहीं। इस शो ने एक्ट्रेस को अलग पहचान दी थी।
Image Source : X टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जुही परमार 'बिग बॉस' सीजन 5 की विजेता थीं।
Image Source : X टीवी की विलेन कमोलिका 'बिग बॉस' सीजन 6 की विनर थीं।
Image Source : X एक्ट्रेस गौहर खान भी 'बिग बॉस' विनर का खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने सीजन 7 जीता था।
Image Source : X 'बिग बॉस' सीजन 8 में गौतम गुलाटी का जलवा रहा और वो विजेता बने।
Image Source : X प्रिंस नरूला भी 'बिग बॉस' सीजन 9 जीत चुके हैं। इसी के साथ कई रियालिटी शो जीतने वाले शख्स बने थे।
Image Source : X मनवीर गूजर पहले आम आदमी थे जिन्होंने 'बिग बॉस' सीजन 10 जीता था।
Image Source : X 'बिग बॉस' सीजन 11 शिल्पा शिंदे ने जीता था। हिना खान को मात देकर वो विनर बनी थीं।
Image Source : X दीपिका कक्कड़ भी 'बिग बॉस' सीजन 12 जीत चुकी हैं।
Image Source : X 'बिग बॉस' सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे। सबसे ज्यादा पॉपुलर और पसंदीदा विनर कहे जाने वाले सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं।
Image Source : X 'बिग बॉस' सीजन 14 की विनर बगावती तेवर दिखाने वाली रुबीना दिलैक थीं।
Image Source : X तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस' सीजन 15 की विजेता थी। इसी सीजन में उन्हें बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी मिले।
Image Source : X एमसी स्टैन 'बिग बॉस' सीजन 17 के विनर बने। लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि ये शो जीतेंगे।
Image Source : X Next : शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक, सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुके ये 14 एक्टर्स