'बिग बॉस 18' में आज बहुत कुछ मजेदार और धमाकेदार देखने को मिला। 3 दिसंबर के एपिसोड में टाइम गॉड टास्क के दौरान रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच हाथापाई हुई।
Image Source : X जहां दिग्विजय के पीछे रजत दलाल पड़े और विवियन के साथ भी उनका पंगा होता है तो वहीं नतीजन दोनों पूल में कूद गए।
Image Source : X इतना ही नहीं विवियन डीसेना से चुम और दिग्विजय की भी भिड़ते देखने को मिली। घर में जबरदस्त तमाशा हुआ।
Image Source : X नॉमिनेशन टास्क के बाद ईशा ने बग्गा से कहा कि चुम जाएगी। करण ने शिल्पा को समझाया कि वह अब जागें।
Image Source : X पहले स्पिन व्हील पर अविनाश का नाम आता है और वह अपनी दीवार बनाने लगते हैं। लेकिन चुम गिराने लगती हैं। वहीं, सारा उन्हें प्रोटेक्ट करती हैं।
Image Source : X इस टास्क की रेस से विवियन भी बाहर हो जाते हैं। फिर कशिश का नंबर आता है। वह भी इस रेस से आउट हो जाती हैं।
Image Source : X हालांकि करण शुरू करते हैं टास्क लेकिन कोई बनने नहीं देता। वह भी आउट हो जाते हैं।
Image Source : X रजत और दिग्विजय पर नाम अटकता है। दोनों मैदान में आते हैं और डॉमिनो को खड़ा करते हैं, लेकिन बिग बॉस गेम खलते हैं और दोनों को पॉवर दे देते हैं।
Image Source : X Next : अल्लू अर्जुन के पैर छूने पहुंचा फैन, बॉडीगार्ड ने मारा धक्का, वीडियो हुआ वायरल