बिग बॉस हाउस में पिछले कुछ दिनों से लड़ाई-झगड़ों का दौर बढ़ गया है। घर में आए दिन घमासान हो रहे हैं।
Image Source : Instagram बीते दिन नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों के बीच की बॉन्डिंग अलग ही मोड़ लेती दिखी। कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच भी जबरदस्त भिड़ंत हुई।
Image Source : Instagram नॉमिनेशन टास्क के बाद कशिश ने अविनाश मिश्रा को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसने दर्शकों और अविनाश के फैंस को हैरान कर दिया।
Image Source : Instagram कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उन्हें कहा था कि वो अविनाश और ईशा के साथ मिलकर लव ट्राएंगल चलाएं।
Image Source : Instagram कशिश ने दावा किया कि अविनाश का कहना था कि लव ट्राएंगल का एंगल दर्शकों को पसंद आएगा और इससे उन्हें फायदा होगा।
Image Source : Instagram कशिश ने ये भी बताया कि ईशा के लिए फीलिंग्स होने के बाद भी अविनाश उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे।
Image Source : Instagram टास्क के बाद अविनाश से जब ईशा ने इस पर सवाल किया तो अविनाश अपनी बात से पूरी तरह मुकर गए।
Image Source : Instagram इस पर कशिश ने घरवालों के सामने अविनाश की पोल खोल दी। उन्होंने कहा, अविनाश ने जैसे उन्हें लव ट्राएंगल बनाने को कहा वह काफी डिसरिस्पेक्टफुल था।
Image Source : Instagram इस पर बहसबाजी बढ़ती गई और कशिश ने अविनाश को वुमनाइजर का टैग दे दिया। अविनाश पर भड़कते हुए कशिश बोलीं- 'चांटे खाएगा, तू ऋतिक रोशन नहीं है।'
Image Source : Instagram Next : पापा बने कोरियोग्राफर मुदस्सर खान, फैंस को दी खुशखबरी